3 अप्रैल को बीजापुर में सर्च ऑपरेशन के लिए गए सुरक्षाबलों की नक्सलियों ने घेराबंदी कर अचानक हमला कर दिया था। तीन ओर से घने जंगलों से घिरे होने के बावजूद जवानों और कोबरा कमांडो ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. लेकिन इस हमले में देश के 22 वीर सपूतों को अपनी जान गवानी पड़ी. हमले के बाद नक्सली जम्मू निवासी CRPF का कोबरा जवान राकेश्वर सिंह मन्हास को अगवा कर ले गए।
CoBRA jawan Rakeshwar Singh Manhas who was kidnapped by the Naxals during Bijapur attack on April 3, has been released by them, the Central Reserved Police Force (CRPF) said on Thursday. The director general of the CRPF has confirmed that Constable Rakeshwar Singh Manhas has been released. He has been taken for a medical check up, the DG CRPF said.
#RakeshwarSinghManhas #BijapurNaxalAttack #OneindiaHindi